गांधी जयंती पर दिल्ली चलो अभियान को लेकर सालानपुर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस की बैठक
सालानपुर। सालानपुर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस की अगुवाई में गुरुवार को दिल्ली चलो अभियान के तहत एक बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित सालानपुर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष मो०अरमान, सालानपुर ब्लॉक तृणमूल उपाध्यक्ष भोला सिंह, सालानपुर पंचायत समिति सभापति कैलाशपति मंडल एवं सालानपुर ब्लॉक अध्यक्ष(आईएनटीटीयुसी)मनोज तिवारी ने संयुक्त रूप से दिल्ली कूच पर मंथन किया।
सालानपुर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष मो०अरमान ने बताया की राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एवं सर्वभारतीय तृणमूल पार्टी महासचिव अभिषेक बनर्जी की अगुवाई में राज्य भर से लगभग 50 हजार मनरेगा मजदूर समेत तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता दिल्ली पहुचेंगे।
उन्होंने कहा कि 2 अक्टूबर को राजघाट में राष्ट्रीय पिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित कर जंतर मंतर पर धरना दिया जाएगा। उन्होंने कहा 2020 से ही केंद्र की भाजपा सरकार ने मनरेगा योजना का पैसा रोक दिया है। साथ ही आवास योजना का भी पैसा नही भेजा जा रहा है।
उन्होंने बताया कि सभी ब्लॉक कार्यलय से कार्यकर्ता एवं मनरेगा मजदूर जिला तृणमूल कांग्रेस कार्यालय आसनसोल पहुँचें, 29 अक्टूबर को हजारों की संख्या में रेल से दिल्ली प्रस्थान किया जाएगा। मौके तृणमूल नेता सुभाष महाजन, आशुतोष तिवारी समेत अन्य उपस्थित रहे।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View