साहिबगंज उपायुक्त ने शहर भ्रमण कर खुद दुकानों को कराया बंद
साहिबगंज। पूरे राज्य में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य सुरक्षान सप्ताह की अवधि बढ़ाकर 6 मई तक कर दी गई है। इस दौरान दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार हर जिले में आवश्यक सामग्रियों की दुकान 02 बजे तक खुली रहेंगी एवं 02 बजे के बाद दी गई सेवाओं में छूट के अलावे सभी दुकानें बंद रहेंगे।
इसी संबंध में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह को सख्ती से अनुपालन कराने हेतु उपायुक्त राम निवास यादव द्वारा शुक्रवार को जिले का भ्रमण किया गया। उपायुक्त द्वारा भ्रमण के दौरान खुदरा किराने की दुकान एवं अंदरूनी इलाकों में कुछ दुकानें खुली पाई गई। जिसे उपायुक्त ने बंद करवाया एवं उन्हें स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दौरान अपनी दुकानों को सिर्फ 02 बजे तक ही खोलने को कहा गया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि जो दुकानदार अपनी दुकान 02 बजे के बाद खुली रखेंगे। उन पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। भ्रमण एवं निरीक्षण के दौरान उन्होंने छोटा लोहंडा में स्थित अवैध रूप से खुली कुछ दुकानों को बंद कराया। उन्होंने एक मेडिकल स्टोर में वैसे मरीज जो सर्दी, खांसी या बुखार से पीड़ित हैं एवं दवाई ले रहे हैं उनका पता एवं नाम रजिस्टर में मेंटेन करने को भी कहा। ताकि बाद में अगर मरीज को कोरोना का लक्षण दिखे तो उसकी ट्रेसिंग की जा सके।
◆ -6287590758, 9006963963, 06436356485, 06436222100

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
अवैध कोयला खनन ने ली युवक की जान, ईसीएल अधिकारी बेखबर: चरणपुर ओसीपी में हादसा
Quick View

