सफीक अंसारी ने लगाया मारपीट,छेड़छाड़ व घर तोड़ने का आरोप

चौपारण : प्रखण्ड के डेबो पंचायत के ग्राम पिपराडीह के सफीक अंसारी पिता मजीद मियाँ द्वारा गाँव के ही 16 लोगों पर मारपीट , दुर्व्यवहार, घर तोड़ने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। और थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया है। आवेदन के अनुसार सफीक अंसारी ने बताया है कि गाँव के ही रामेश्वर यादव पिता स्व0 नारायण यादव,बंशी यादव पिता स्व० नारायण यादव, बजन यादव पिता स्व0 गिरधारी यादव, लसुभाष यादव पिता स्व0 गनपत यादव,प्रदीप यादव पिता प्रयाग यादव,बुधन यादव पिता स्व० श्यामलाल महतो, सतोष यादव पिताबाबुलाल यादव, नगीना देवी पति रामेश्वर यादव, कंचन देवी पति बिरेन्द्र यादव, मुन्द्रिका देवी पति महाबीर यादव, फुलवा देवी पति ईश्वर यादव, देवन्ती देवी पति निर्मल यादव,अनरवा देवी पति तुलसी यादव, चिंता देवी पति जागेश्वर यादव बिमला मसोमात पति स्व० प्रसादी यादव, लसविता देवी पति

महेश यादव ये सभी लोग ग्रुप बनाकर हाथ में हथियार से लैस होकर मेरे घर के अन्दर घुस गये और मेरे घर के अन्दर रखे सामान को बाहर फेंक दिया और बने हुये घर के छप्पर पर चढ कर अलबेस्टर एवं दीवार को तोड़ने लगें तब हम सभी परिवार के द्वारा विरोध किया गया तो हमलोगों के साथ मारपीट करने लगे।इसी क्रम में रौशनी प्रवीन पति मुबारक अंसारी को उपेन्द्र यादव पिता स्व0 रामधारी यादव ,संतोष यादव ,बाबुलाल यादव ,बजन यादव के द्वारा उसके शरिर पर ढके हुये दुपटटे को खिंच लिया और गलत नियत से धर पकड़ करने लगे इसी बीच सहादत अंसारी पिता स्व० जमीर मियों द्वारा इसका विरोध किया गया तो उसके साथ भी मार पीट किया। और पैकेट में रखे 1500/-रु0 नगद 9798265985 का सिम कार्ड के साथ एवं मोबाईल से छिन लिया तथा रौशनी प्रवीन को लोहे की छड से माथा पर जान मारने की नियत से वार किया, जिसमें उसका माथा फट गया और वह जमीन पर गिर गई। एक छोटा सा बक्सा के अन्दर जेवरात एवं नगद 25,000/-रु0 तथा जरूर ी कागजात थे जिस बक्सा को नगीया देवी पति रामेश्वर यादव एवं कंचन देवी पति बिरेन्द्र यादव साथ ले जाने का आरोप लगाया है। और अतिशीघ्र कानूनी कार्यवाही व क्षतिपूर्ती दिलवाने की मांग की।

शफिक अंसारी भी विरोध करन लगे तो मुझे भी उक्त सभी लोग मार पीट करने लगे। जिससे गंभीर रूप से घायल हो गए। तथा जाते जाते जान से मारने की धमकी देते गये जिससे हमसभी परिवार डरे सहमें हुये है और बेघर हो गये। और सभी लोग ये बोलते हुये निकले की अगर थाना गया तो सभी को घर में घुस कर जान से मार देंगें। अतः श्रीमान् से प्रार्थना है कि ऊपरोक्त व्यक्तियों पर अतिशिघ्र कड़ी कानुनी कार्यवाही करने की कृपा करें और मुझ गरीब अल्फसंख्या पर दया करते हुये छतीपूर्ति दिलवाने के साथ-साथ इन्साफ दिलाया जाय ताकि घर बना कर हम सभी परिवार घर में शान्ति पूर्वक रह सके इस कार्य हेतु हम सभी परिवार आपका सदा आभारी रहूँगा।

Last updated: फ़रवरी 19th, 2022 by Aksar Ansari
Aksar Ansari
Correspondent Chouparan (Hazaribag, Jharkhand)
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।