धरातल पर सेफ़्टी ज़ीरो बट्टा सन्नाटा, फर्जी फ़ोटो खिंचाकर लीपापोती कर रहा है गाज़ा कंपनी
कल्यानेश्वरी। बीते चार दिन पूर्व सेफ़्टी को लेकर प्रमुखता से खबर प्रकाशित होने के बाद, मैथन डैम थर्ड डाइक में पीएचई विभाग की कार्य कर रही गाज़ा कंपनी हरकत में तो आई, किन्तु सिर्फ फ़ोटो में।
उच्च अधिकारियों ने जब सेफ़्टी को लेकर संज्ञान लिया तो कंपनी ने यहाँ फ़ोटो शूट का खेल सुरु कर दिया। फिर क्या था सभी वर्कर को हेलमेट और सुरक्षा उपकरण पहनाकर पैंतरे बदल बदल कर फ़ोटो खिंचा गया।
बताया जाता है कि फ़ोटो को फिर संबंधित विभाग आसनसोल एसडीओ समेत अन्य आला अधिकारियों को भेज दिया गया। फिर क्या सब कुछ “आल इस वेल” किन्तु वास्तविकता की पोलपट्टी शनिवार को खुल गई, जहाँ दर्जनों मजदूर के बीच मात्र एक श्रमिक को हेलमेट पहने देखा गया। सबसे बड़ी दुखद बात यह है कि मैथन डैम की गहरी जलाशय के बीच इनटेक वैल पाइलिंग का कार्य भी बिना सेफ़्टी का किया जा रहा है, जहाँ चारों और ख़तरा ही खतरा है। खबर प्रकाशित होने के बाद कंपनी ने खानापूर्ति के नाम पर चारों और सेफ़्टी की जागरूकता और स्लोगन का बोर्ड जरूर लगवा दिया, बस सुबह शाम पढ़ते ही श्रमिकों की सुरक्षा सुनिश्चित हो जाएगी।
मौके पर तैनात कंपनी के साईट इंचार्ज शृणु से पूछ्ने पर उन्होंने सेफ़्टी को लेकर कई तरह के तर्क दिए, जिसमें उन्होंने कहा कोई सुरक्षा उपकरण नही पहनता चाहता है, आपलोग डिस्टर्ब कर रहें है, मई माह तक कार्य पूर्ण करने का डेडलाइन है। हालांकि बीते दिनों डालमिया न्यू रेलवे साइडिंग में पीएचई पाइपलाइन कार्य में सुरक्षा की आभाव के कारण तीन लोंगो की मृत्यु होने का हवाला देते ही उन्हें साँप सूंघ गया, और अंत मे उन्होंने जल्द ही सेफ़्टी को पूर्ण रूप से आवश्यक करने की बात कही, हालांकि कंपनी की और से वर्क साईट पर कोई भी सेफ़्टी अधिकारी तैनात नही की गई है। यदि व्यवस्था पर पीएचई विभाग और कंपनी जल्द ही निष्ठा के साथ सचेत नही हुआ तो जल्द ही यहाँ कोई अप्रिय घटना घट सकती है।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View