“सड़कें हैँ बदहाल जनता करें सवाल कि कैसे जाए दुर्गा पंडाल”
रोड में गड्ढा जी हाँ आज की इस इक्कस्वी सदी में भी अगर इसी तरह सड़क से आम लोगों को दो चार होना पड़े तो किया कहने और ज़ब दुर्गा पूजा जैसा महापर्व सर पर हो तब और भी दुःख होता हैँ खासकर सारे जनप्रतिनिधि और इनके एजेंट स्वयं अगर चुप्पी साध ले तो फिर आम जनता किया करें कुछ ऐसा ही नजारा आज हमारे मंडे मॉर्निंग न्यूज़ नेटवर्क व धनबाद टाइम्स के संवाददाताओ को हुआ ज़ब उन्होंने होरलाडीह वाया बोर्रागढ़ एवं भूतगरिया के कई सड़कों का अवलोकन किया तब बातें आई की इस दुर्गा पूजा में भी सड़कें इतनी बदहाल हैँ और इसकी सुध लेने वाला भी कोई नहीं हैँ यहाँ तक की दुर्गा मंदिर आने वालों श्रद्धालुओं के लिए भी किसी प्रकार की लाइट की भी व्यवस्था नहीं की जा पाई हैँ कि कैसे इस सड़क के साथ साथ लाइट नहीं होने से माताओं और बहनों को कितनी परेशानी होने वाली हैँ जबकि जनप्रतिनिधि के कार्यकर्त्ताओ ने भी एक अलग तरह की ही बेचैनी अपने अंदर रक्खी हुई हैँ वे लोग स्वयं इसी रास्ते का प्रयोग भी करते हैँ किन्तु उनका प्रयास यहाँ जीरो बट्टे जीरो की ही हैँ ना सड़क ही दुरुस्त हैँ और ना ही लाइट फिर दुर्गा पूजा का यह महापर्व कैसे हो बेड़ा पार पूछता हैँ यहाँ की जनता और सवाल हैँ जनप्रतिनिधि से किया यही हैँ विकास की पटकथा????????
संवाददाता – कार्तिक वर्मा
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View