सड़क निर्माण कार्य का पार्षद ने किया उद्घाटन
नगर निगम के 34 नंबर वार्ड के कादा रोड इलाके में 37 लाख रुपये की लागत से बनने वाली सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ गुरुवार को स्थानीय पार्षद रवींद्र राम ने नारियल फोड़ कर किया। रवींद्र राम ने कहा कि इलाके के लोगों की मांग को देखते हुए नगर निगम की ओर से ढलाई सिमेंट के सड़क का निर्माण कार्य का उद्घाटन किया गया किया। कादा रोड़ से लेकर गेमोन तक डेढ़ किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य को 2 महीना के अंदर 37 लाख रुपये की लगत से पूरा किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का लक्ष्य है कि हर गाँव को शहर से जोड़ना और कच्ची रास्ता की जगह उसे ढलाई किया जाए, जिसका काम तेज गति से चल रही है। 2019 तक एक भी रास्ता कच्ची नहीं रहेगी। इसके अलावा शहर का निकासी व्यवस्था व साफ-सफाई बेहतर रखने के लिए काम चल रहा है।
कूड़ादान जहाँ नहीं है वहाँ नगर निगम दे रही है, ताकि लोग अपने घरों के कचरे को कूड़ेदान में डालें। बिल्चिंग पावडर की छिड़काव भी की जा रही है, ताकि इलाके में किसी प्रकार की कोई बीमारी फैल न सकें। इस दौरान वार्ड के तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष रमेश सिंह, मिंटु चौधरी, जय शंकर सिंह, विनोद यादव मौजूद थे।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

