बंगाल के सभी चुनावो में खिलेगा कमल – बाबुल शुप्रियो

पुरुलिया -पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों द्वारा चुनावी प्रचार- प्रसार जोर- शोर से जारी है. राज्य की मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के स्टार प्रचारक केन्द्रीय राज्य भारी उद्धोग मंत्री सह आसनसोल के सांसद बाबुल शुप्रियो भी भाजपा प्रत्यासियो के समर्थन में खूब पसीना बहा रहे है. इसी क्रम में रविवार की देर शाम को श्री शुप्रियो पुरुलिया जिले के मानबाजार चुनावी प्रचार के लिए जा रहे थे. जिसकी जानकारी लोगों को होने पर करीब 150 किलोमीटर अंतर्गत अलग- अलग स्थानों पर मंत्री बाबुल का भव्य स्वागत भाजपा समर्थकों व स्थानीय लोगों ने किया. जगह- जगह लोगों व समर्थकों का हुजूम देखने को मिला. कई स्थानों पर तो मंत्री श्री बाबुल शुप्रियो प्रचार वाहन से उतर कर लोगों का स्वयं अभिनन्दन किया और उनके साथ हँसी- मजाक व ढोल भी बजाये. लोगों की फरमाईस पर अपने मधुर स्वर में गीत भी सुनाये. जिससे उनके चाहने वाले गदगद हो गए, उनकी ख़ुशी देखते ही बन रही थी. युवक- युवतियों में उनके साथ सेल्फी लेने की होड़ मची रही और ओटोग्राफ भी लिए. इस दौरान मंत्री श्री शुप्रियो ने लोगों से आह्वान किया कि बंगाल की तरक्की चाहते है तो पंचायत से लेकर लोकसभा तक कमल खिलाये. वर्तमान बंगाल दीदी की दादागिरी के कारण देश के अन्य राज्यों से पिछड़ता जा रहा है, यहाँ गुंडागर्दी, सिडिकेट राज हावी है, आम जनता को कोई पूछने वाला नहीं है, कानून- व्यवस्था चरमरा गई है, यहाँ तृणमूल के केडर पुलिस का कार्य कर रहे है और पुलिस तृणमूल के केडर बन गए है. उन्होंने कहा कि यदि तृणमूल कांग्रेस राज्य में विकास कार्य की होती तो उन्हें पंचायत चुनाव के नामांकन के दौरान हिंसा करने की आवश्यकता नहीं पड़ती, लेकिन ऐसा नहीं है, तृणमूल के गुंडे भाजपा समर्थकों पर हमला कर उन्हें द्र रहे है कइयों ने भय से नामांकन तक वापस ले लिया है, लेकिन आपलोग चिंता ना करे भाजपा आपके साथ है और इसबार बंगाल के हर चुनाव में कमल खिलेगा. मौके पर भाजयुमो के आसनसोल जिला सचिव संतोष वर्मा (टिंकू) भी शामिल थे.

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected