साँप के काटने से हुई एक छात्रा मौत
* सांप काटने से बीए की छात्रा की मौत*
*बोकारो , बीए की छात्रा सीता कुमारी की सर्पदंश से मौत हो गई. सीता गोमिया के गांगपुर की रहने वाली थी. परिजनों ने बताया गया कि शुक्रवार की रात सीता कुमारी खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चली गई. जिस बेड पर वह सोई हुई थी उसी बेड पर एक करैत सांप चढ़ गया. जैसे ही सोने के क्रम में वह जैसे ही करवट बदली सांप ने कान के नीचे काट लिया. सांप के काटते ही सीता चिलाने लगी. चिलाने की आवाज सुनकर घर के अन्य सदस्य जागे और घटना की जानकारी ली. आनन-फानन में रात के करीब दस बजे उसे गोमिया के आर्डियर अस्पताल ले जाया गया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद रांची रिम्स भेजा गया.. रिम्स में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी, वहीँ इस घटना के बाद सीता के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हैँ, वहीँ मिर्त्यक का पोस्टमार्टम रिम्स रांची द्वारा किया गया और शव उसके परिजन को सौप दिया गया,

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View