रैयत विस्थापित संघर्ष मोर्चा द्वारा बीसीसीएल की नीति के खिलाफ पुतला फूंका
लोयाबाद। रैयत विस्थापित संघर्ष मोर्चा द्वारा लोयाबाद मोड़ पर बीसीसीएल की नीति के खिलाफ सोमवार को पुतला दहन किया गया। मौके पर मौजूद संयोजक मंडली के नेताओं ने कहा कि हम अपनी मांग को केन्द्र तक पहुँचाना चाहते हैं। बीसीसीएल रैयतों विस्थापितोंके साथ शोषण और खनिज सम्पदाओ का दोहन कर रही है।कहा कि राष्ट्रीयकरण के पूर्व कोयला का मालिक रैयत ही हुआ करता था।
खनन पट्टा निजी हाथों दिया जाता था। जिसमें कोयला का मालिकाना हक जमीन मालिक भी होता था। राजस्व सरकार भी लेती थी। लेकिन एक साजिश कर कोयला उद्योग का राष्द्रीयकरण कर रैयत विस्थापितोंके साथ अब शोषण और दमन हो रहा है। कहा कि रैयत विस्थापित से सबधित मामला कंपनी में लम्बीत है। उसे शीघ्र निष्पादन करे। अब 14 मार्च को जिला मुख्यालय में प्रर्दशन किया जाएगा । उसके बाद कोयला भवन में भी हजारों की संख्या में प्रर्दशन होगा।
मौके पर हीरालाल रवानी,संतोष महतो, सुरेश महतो,राजू रवानी, रमेश रवानी, पप्पू महतो, मनीष महतो, बिट्टू महतो, गंगा महतो, प्रदीप महतो, राज किशोर महतो सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

