एक फोन कॉल पर कैंसर मरीज को रक्तदेने कोलकाता पहुँच गए गए ये युवा
उड़ीसा से कैंसर मरीज बजरंग लाल जैन टाटा मेमोरियल कोलकाता के अस्पताल में एडमिट थे । उन्हें 9 यूनिट रक्त की आवश्यकता थी । उनका ब्लड ग्रुप “ओ नेगेटिव ” है जो बहुत ही कम मिलने वाला ब्लड ग्रुप है।
उन्होंने बीते गुरुवार 22 अगस्त को मारवाड़ी युवा मंच के रक्तदान संयोजक पश्चिम बंगाल सिक्किम प्रांत के संयोजक अंकित अग्रवाल से रक्त उपलब्ध करवाने का अनुरोध किया
अंकित अग्रवाल ने तुरंत कालना के रक्तदान समूह संयोजक शुभंकर से बात की। शुभंकर 6 रक्तदाता को लेकर कोलकाता के टाटा मेमोरियल अस्पताल पहुँचे उनके साथ आसनसोल मारवाड़ी युवा मंच से भी दो रक्तदाता भी गए थे और 24 घंटे के भीतर कैंसर मरीज को रक्तदान कर किया । रक्तदाताओं में शौभिक दत्त राय, अमित बसाक, शुभंकर शाहा , अभिजीत धारा , संजीव सील एवं अन्य थे ।
न कोई ताम-झाम और न कोई प्रचार-प्रसार , निःस्वार्थ और निःशब्द रूप से रक्तदान जैसे पूनीत कार्य में तल्लीन इन युवाओं की कोशिश निस्संदेह सराहनीय है । पाठकों को बता दें कि अंकित अग्रवाल ने स्वयं भी अपना देह दान किया हुआ है ।
जो व्यक्ति इस रक्तदान समूह से जुड़ना चाहते हैं वो इनसे संपर्क कर सकते हैं
अंकित अग्रवाल (आससनोल) – मारवाड़ी युवा मंच के रक्तदान संयोजक पश्चिम बंगाल सिक्किम प्रांत , मोबाइल : 6297689856
Copyright protected