लॉक डाउन सफल बनाने को लेकर ग्रामीण समन्वय समिति एवं पंचायत समन्वय समिति की बैठक
कोरोना वायरस लॉक डाउन सफल बनाने को लेकर ग्रामीण समन्वय समिति एवं पंचायत समन्वय समिति की बैठक गोमो उत्तर पंचायत के लोको बाजार में शुक्रवार को पंचायत की मुखिया हसीबुन निशा की अध्यक्षता में हुई। उक्त बैठक में सरकार द्वारा लगाई गई लॉक डाउन को पूरी तरह सफल बनाने पर चर्चा की गई।
जिसमें कहा गया कि कोरोना से बचाव का सिर्फ एक ही बेहतर उपाय है कि लोग अपने घरों में रहें। बिना कारण बिल्कुल भी बाहर न निकले। साफ सुथरा रहें समय-समय पर हाथ मुँह धोएं मास्क लगाए घर में भी आपस में दूरी बनाकर रहें। साथ ही बाहर से आने वाले लोगों की जानकारी लेकर उसकी जाँच कराई जाए।
सरकार द्वारा भेजी जा रही अनाज गरीबों को मिल रहा है कि नहीं उस पर भी नजर रक्खें , किसी भी हाल में लोग भूखे न रहे वैसे परिवार को चिन्हित कर उन्हें चावल दें , जिसका राशन कार्ड नहीं बना है वैसे परिवार जो गरीब है, उसे भी चावल देने आदि बातों पर चर्चा किया गया।
बैठक में मुख्य रूप से , तोपचांची प्रखण्ड के पंचायत सेवक, शिक्षक , पंचायत समिति सदस्य , वार्ड सदस्य , एन एम , सहिया , आँगन बड़ी , के लोग शामिल थे।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View