ग्रमीण व काँग्रेस पार्टी ने राम अवतार कंपनी का किया विरोध,मशीन लेके बैरंग लौटे
लोयाबाद। कनकनी में कैंप बनाने का काम करने आई नई आउटसोर्सिंग कंपनी राम अवतार को ग्रामीणों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों के भारी विरोध के बाद कंपनी को अपना काम छोड़कर मशीन लेकर भागना पड़ा। बताया जाता है कि शुक्रवार को दिन करीब दस बजे रामअवतार कंपनी के सूरज सिंह एक जेसीबी मशीन के साथ कनकनी कांटा के पीछे कंपनी का कैंप बनाने के लिए जमीन समतलीकरण करने का काम करने पहुँचे। कनकनी के ग्रामीणों को जब इस बात का पता चला तो अरूण चौहान के नेतृत्व में सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण महिला पुरुष उक्त स्थल पर आ धमके और कंपनी के कैंप बनाने का काम बंद करवा दिया। उन्होंने वहाँ काम कर रहे जेसीबी मशीन को वहाँ से खदेड़ दिया।
ग्रामीणों को अनदेखा कर कंपनी काम नहीं कर सकती:-अरुण चौहान
ग्रामीण काफी आक्रोशित थे, अगुवाई कर रहे अरूण चौहान का कहना था कि जब तक ग्रामीणों से बातचीत नहीं हो जाती, नियोजन सहित उचित मुआवजा पुनर्वास नहीं होता कंपनी का काम चलने नहीं दिया जाएगा। कंपनी को यहाँ कोई भी काम शुरू करने से पहले ग्रामीणों से बात करनी होगी अन्यथा कंपनी को यहाँ से बोरिया-बिस्तरा बाँध कर जाना होगा। स्थानीय ग्रामीणों को अनदेखा कर कोई भी कंपनी यहाँ काम नहीं कर सकती। विरोध जताने वालों में सरस्वति देवी, पुनिया देवी, अनीता देवी, शीला देवी,अन्नू देवी, दिनेश भुईंया, शिबू मंडल, सोनू चौहान, गोल्डन चौहान, नंदन चौहान, मुकेश भुईंया, सन्नी भुईया, पींटू चौहान, सतेन्द्र चौहान, संतोष चौहान, रंजीत चौहान आदि शामिल थे।
राम रहीम के कार्यकर्ताओं ने जताया विरोध
कनकनी में कैंप बनाने का काम करने आए राम अवतार आउटसोर्सिंग कंपनी का कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी विरोध जताया। बाँसजोड़ा के कॉंग्रेस नेता राम रहीम के नाम से मशहुर राजकुमार महतो व असलम मंसूरी के कार्यकर्ताओं ने कनकनी पहुँच विरोध जताया। उन्होंने कहा कि कॉंग्रेस के कार्यकर्ताओं को नजर अंदाज कर यहाँ कंपनी नहीं चल सकती। कंपनी को अपना काम शुरू करने से पहले स्थानीय ग्रामीणों से नियोजन सहित अन्य मुद्दों पर बात करना होगा तब जाकर कंपनी को काम करने दिया जाएगा। विरोध जताने वालों में कॉंग्रेस के रामेश्वर तुरी, अंकी सिंह, शिबलु खान, गौतम रजक, मुकेश साव आदि शामिल थे।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View