जहां नहीं पहुंची कोई मदद ,वहाँ पहुंचा “रुपसा” प्रेस क्लब , 40 आदिवासी परिवारों दिया राशन सामग्री
रूपनारायणपुर-सालानपुर (रुपसा) प्रेस क्लब के तत्वाधान में बुधवार को सलानपुर क्षेत्र के सक्रिय पत्रकारों द्वारा सालानपुर ब्लॉक स्थित सामडीह ग्राम पंचायत के राधाडीह गाँव में 36 आदिवासी गरीब असहाय व बेरोजगार परिवारों को खाद्य सामग्री दी गई। क्षेत्र के लोगों द्वारा पत्रकारों की इस पहल की सराहना की गयी
इस संबंध में क्षेत्र के विशिष्ट पत्रकार विश्वदेव भट्टाचार्य ने कहा “हम पत्रकार के रूप में लॉकडाउन से ही खाद्य वितरण पर लगातार रिपोर्टिंग कर रहे हैं, इसलिए हम सभी पत्रकार ने एक ऐसे गाँव को चुना जहाँ के लोगों को अभी तक कहीं से किसी प्रकार की सहायता नहीं मिली हो, इसलिए आज इस गाँव के 40 गरीब असहाय लोगों को खाद्य सामग्री पत्रकारों के द्वारा दिया गया। यह हमारी तरफ से छोटी सी पहल है, जिससे इन गरीबों को सहायता मिलेगी।
खाद्य वितरण कार्यक्रम में पत्रकार अभय मंडल, शांतनु चटर्जी, गुलज़ार खान, कौशिक मुखर्जी, मनोजित बनर्जी, राहुल तिवारी, काजल मित्रा उपस्थित थे। इसके अलावा सामाजिक कार्यकर्ता राजा चटर्जी, रक्तिम दे, संगीत बोस, गौतम ठाकुर मौजूद थे।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View