आधी रात तक धड़ल्ले से शराब बेच रहा है,रूपनारायणपुर का मौचाक बार
@आबकारी विभाग और पुलिस मौन,असामाजिक तत्वों का लगा रहता है अड्डा
@आबकारी नियम का उड़ाया जा रहा है धज्जिया, पैक की जगह बोतल की बोतल हो रही है शराब की बिक्री
@सवाल पूछने पर पत्रकारों से संचालक ने किया रंगदारी, कहा सबको रखतें है जेब में
सालानपुर| सालानपुर थाना अंतर्गत रूपनारायणपुर पुलिस फाड़ी क्षेत्र के सामडीह(रोड) स्थित जया रिसेप्शन लॉज ने निकट संचालित मौचाक रेस्टुरेंट कम बार की मनमानी इन दिनों परवान पर है, संचालक को न पुलिस का भय और ना ही आबकारी विभाग की चिंता, सरकारी नियम और कानून सब संचालक की जेब है| मध्य रात्रि तक संचालक अवैध रूप से बोतल की बोतल शराब बेच रहा है, दुकान पर आए दिन असामाजिक तत्वों का रात रात भर अड्डा लगा रहता है|
बार सञ्चालन निति के तहत शराब बैठा कर(खुदरा) पैक के हिसाब पिलाने का नियम है, किन्तु संचालक आधी रात तक बोतल के बोतल शराब बेच रहा है| कोई कुछ बोलने वाला नहीं है|
क्षेत्र में बीते दिनों पुलिस द्वारा तिन शातिर चोर को बड़ी ही पसीना बहाकर पकड़ा गया, जिसके लिए चारों और पुलिस की सराहना हुई, समाचार प्रकाशित होने के बाद स्थानीय लोगों ने पत्रकारों को कटाक्ष करते हुए तब कहा की क्षेत्र की शराब दुकानों को भी बंद करवाईये जो आधी रात तक संचालित होती है, जिसमे वैध से लेकर अवैध शराब दुकान तक सामिल है, रात में इन्ही दुकानों के कारण क्षेत्र में असामाजिक तत्व का जमावड़ा लगता है और अपराध भी फल फूल रहा है| जानकारी मिलते ही पत्रकारों ने देर रात्रि को क्षेत्र का दौरा किया जहाँ सामडीह रोड पर भारी भीड़ देखा गया| मौके पर देखा गया मौचाक रेस्टुरेंट कम बार का मालिक दक्षिण मंडल उसका पुत्र किशोर मंडल और स्टाफ सब्जी की तरह शराब बेच रहा है, इतना ही नहीं भुकतान भी ऑनलाइन लिया जा रहा है| मौके पर सवाल पूछने और फोटोग्राफी करने पर संचालक आग बबूला हो गए, पत्रकारों की गाड़ी रोक ली गई और बुरा परिणाम भुगतने की धमकी दी,भद्दी भद्दी गाली गलोज दी गई, साथ ही कहा जो करना है कर लो नेता पुलिस और आबकारी विभाग सबको जेब में रखतें है, सबको पैसा देकर दुकान चलातें है| वही मामले की जानकारी और संचालक की दबंगई की जानकारी रूपनारायणपुर पुलिस को दे दी गई है, जहाँ पुलिस ने सकारात्मक कार्यवाही करने का अस्वासन दिया है| इधर मामले को लेकर स्थानीय लोगों ने कहा की संचालक की दबंगई जग जाहिर है, यहाँ को भी आबकारी विभाग का निति नियन और कानून क पालन नहीं होता है, ड्राई दे 15 अगस्त,26 जनवरी, 2 अक्तूबर समेत अन्य बंदी दिनों में भी दुकान के पीछे से शराब बेचा जाता है,

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View