रूपनारायणपुर रेल पुल का गार्डवॉल टूटने से पड़ी दरार, अनहोनी की आशंका
सालानपुर। सालानपुर प्रखंड के आसनसोल चित्तरंजन मुख्य मार्ग पर स्थित रूपनारायणपुर रेलवे पुल ब्रिज की गार्ड वॉल टूटने से अनहोनी की आशंका बनी हुई है, रेलवे पटरी से लेकर पीडब्ल्यूडी यातायात मार्ग पर बड़ा खतरा है।
घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि एक ट्रैक्टर की टक्कर से रूपनारायणपुर में रेलवे पुल की सुरक्षा दीवार(गार्ड वॉल) टूट गई, जिसे स्थानीय लोगों ने देखा कि पुल के नीचे दरारें दिख रही हैं। तत्काल मामलें की सूचना जिला परिषद कर्माध्यक्ष मो०अरमान समेत स्थानीय प्रशासन को दी गयी।
वही दूसरी और पुल की ऊपर से होकर 11 हजार वोल्ट की तार गुजरी है, पुल के ऊपर तार की ऊँचाई बहुत कम है, यानी कहे तो यहाँ एक नही बल्कि दो ख़तरा उत्पन्न हो चुकी है। जिसके कारण कभी भी बड़ा खतरा हो सकता है, जिसे लेकर भी स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। घटना की सूचना मिलते ही जिला परिषद कर्माध्यक्ष मोहम्मद अरमान समेत
रेलवे के जांच अधिकारी शंकर साव व अन्य रेलवे अधिकारि घटना स्थल रेलवे पुल जाँच के लिए पहुंचे तथा पुल का निरीक्षण किया।
मामले को लेकर मोहम्मद अरमान ने कहा कि दरार की खबर पाकर वह आया और देखा कि वास्तव में एक दरार है। तत्काल जिलाधिकारी और रेलवे अधिकारियों को सूचित किया गया है। रेलवे अधिकारियों ने आकर निरीक्षण किया है और उन्होंने आश्वासन दिया है कि समस्या ठीक हो जाएगी, जल्दी हल किया जायेगा। उन्होंने कहा बिजली विभाग को भी सूचित कर दिया गया है।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

