रूपनारायणपुर पुलिस ने नाबालिग युवती को आसनसोल रेलवे स्टेशन से किया बरामद, परिजनों को किया सुपुर्द
सालानपुर। सालानपुर थाना क्षेत्र के रूपनारायणपुर फाड़ी अंतर्गत क्षेत्र से शनिवार शाम 4 बजे से लापता 14 वर्षीय किशोरी को शनिवार रात पुलिस ने ढूंढ कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। घटना रूपनारायणपुर फाड़ी क्षेत्र की है शनिवार शाम 4 बजे से स्थानीय एक फ्लैट से एक 14 वर्षीय किशोरी लापता हो गई। माता- पिता के तलाश करने पर भी ना मिलने पर किशीरी के परिजनों ने रूपनारायणपुर फाड़ी में किशोरी के लापता होने की सूचना दी, पुलिस ने मामला दर्ज कर तत्काल किशोरी की तलाश में जुट गई, पुलिस ने सभी थानों, रेलवे पुलिस और जीआरपी को इसकी सूचना दे दी। पुलिस की अथक प्रयास से कुछ ही घण्टो में पुलिस को किशोरी की जानकारी मिल गई, प्राप्त जानकारी के अनुसार किशोरी आसनसोल रेलवे स्टेशन के 5 नंबर प्लेट फार्म में बैठी थी, पुलिस ने तत्काल जीआरपी को सूचना दी। वही रूपनारायणपुर फाड़ी प्रभारी मनोजित धारा ने किशोरी की सकुशल वापसी के लिये एएसआई रंजीत सरकार के साथ पुलिस टीम एंव परिजनों को आसनसोल रेलवे स्टेशन भेजा जहाँ से किशोरी की पहचान कर उसे सालानपुर थाना ले आया गया। थाना प्रभारी अमित हाटी की मदद से कानूनी प्रक्रिया कर किशोरी को परिजनों को सौंप दिया गया।
वही बताया जा रहा है कि लापता किशोरी अपने प्रेमी के साथ मुंबई जाने के लिये घर से निकली थी और मुंबई के लिये दो ट्रेन का टिकट भी बुक था। वही मामले में तत्काल ऐक्शन में आई पुलिस की कार्यवाही से किशोरी को कुछ ही घण्टो में खोज निकाला जाने पर परिजन ने पुलिस का आभार व्यक्त किया।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View

Quick View

Quick View

Quick View
देंदुआ-कल्यानेश्वरी मार्ग:-अतिक्रमण के कारण दुर्घटना जक्शन बना नकडाजोड़िया

Quick View