रूपनारायणपुर पुलिस ने बरामद कर लौटाया 13 मोबाईल फ़ोन
सालानपुर थाना अंतर्गत रूपनारायणपुर फांड़ी क्षेत्र के विभिन्न इलाकों से चोरी गयी 13 मोबाईल फ़ोन पुलिस ने बरामद कर उनके मालिकों को सुपुर्द कर दिया ।
मौके पर मुख्य रूप से एसीपी(वेस्ट) शंतोब्रोतो चंद, सालानपुर थाना प्रभारी पवित्र कुमार गांगुली एवं रूपनारायणपुर फांड़ी प्रभारी सिकंदर आलम ने संयुक्त रूप से इन्द्रनाथ घोष, शोमनाथ पॉल सिमान्तोपल्ली एवं संदीप नाथ सुकांतोपल्ली, वीरेन पॉल शंतोश्रीपल्ली निवासी समेत कुल 13 लोगों का मोबाईल फ़ोन लौटाया ।
एसीपी(वेस्ट) शंतोब्रोतो चंद ने कहा आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की साइबर सेल निरंतर प्रयास कर साईबर अपराध पर नियंत्रण कर रही है।
साइबर सेल एवं पुलिस की साझा तत्वाधान में विभिन्न स्थानों में छापेमारी कर मोबाईल फ़ोन बरामद किया गया है, जिसे आज उनके असली मालिक तक पहुँचा दिया गया है।
उन्होंने लोगों से अपील भी किया की मार्केट अथवा भीड़ भाड़ वाली जगहों पर सतर्क रहे, मोबाईल फ़ोन आज के समय में जीवन का हिस्सा बन चुका है, जिसके गुम अथवा चोरी हो जाने से आम लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है, फिर भी मोबाईल चोरी हो जाने पर तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचित करें।
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View