रूपनारायणपुर पुलिस ने देशी कट्टा और कारतूस के साथ एक को किया गिरफ्तार
सालानपुर। सालानपुर थाना अंतर्गत रूपनारायणपुर फांड़ी प्रभारी राहुल देव मंडल ने मंगलवार की देर रात गुप्त सूचना के आधार पर नमोकेशिया छातीम बागान के निकट से जयंत सरकार(38) नामक व्यक्ति को देशी कट्टा एवं 2 कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक हीरो ग्लेमर मोटरसाइकिल संख्या-(WB38AY-2006 ) भी जब्त किया है।
घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि मंगलवार देर रात पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति संदिग्ध रूप से छातीम बागान के निकट घूम रहा है। जहाँ पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपी जयंत सरकार पुलिस को देखते ही मोटरसाइकिल की गति तेज कर भागने लगा।
इधर पुलिस बल के साथ तैनात फांड़ी प्रभारी राहुल देव मंडल एवं एएसआई रंजीत सरकार ने खदेड़ कर आरोपी को पकड़ा जहाँ तलाशी के बाद उसके पास ने पुलिस ने देशी कट्टा के साथ दो कारतूस बरामद किया। इधर बुधवार को गिरफ्तार आरोपी को आसनसोल न्यायालय के सुपुर्द कर दिया गया।

Copyright protected