नवरात्र के अवसर पर मारवाड़ी हॉस्पिटल में जन्मी नौ कन्या को 4000 रुपया का किसान विकास पत्र दिया गया गया
अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की ओर से नौ लड़कियों को किसान विकास पत्र दिया गया
नवरात्र के अवसर पर मारवाड़ी रिलीफ़ सोसाइटी में जन्म लेने वाली नौ लड़कियों को 4000 रुपया का किसान विकास पत्र अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की ओर से दिया गया। इस प्रोजेक्ट का नाम “नव शक्ति” दिया गया।
संस्थापक अध्यक्ष मंजू गुप्ता ने कहा कि इस नेक कार्य से ये मैसेज जायेगा कि बेटीयाँ समाज में बोझ नहीं होती बल्कि सुंदर समाज के निर्माण में उसकी अहम भूमिका होती है। उसके बिना दुनिया की कल्पना करना भी बेकार है।
अध्यक्ष रश्मि सतनालिका ने कहा कि इस तरह बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना को बल मिलेगा।
सदस्य सुनीता लोयलका, सरिता भुचासीया, अलका केजरीवाल, कृपा अग्रवाल, छंदा अग्रवाल, प्रेमा मोदी , भामा सराफ, सुमन खेतान, जोली छाबड़ा, सचिव रीना खेतान, कोषाध्यक्ष सिम्पल लूहारूवाला सभी ने इस नेक कार्य को उपस्थित होकर सफल किया।
भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन का यह कदम प्रशंसनीय एवं प्रेरक है ।
Copyright protected