ठेका श्रमिकों के लिए पाँच हजार रुपया बोनस तय हुआ
ईसीएल , काजोरा एरिया के ठेका श्रमिकों के लिए 5000 रुपया बोनस पर सहमति बनी है। कोयला खदान ठेका श्रमिक(आईएनटीटीयूसी) काजोड़ा एरिया अध्यक्ष प्रदीप पोद्दार , सचिव बीर बहादुर सिंह एवं ठेकदारों के बीच लंबी चली बैठक में इस पर सहमति बनी ।

प्रदीप पोद्दार ने बताया कि चूंकि ठेका श्रमिक ठेकेदार के अधीन काम करते हैं इसलिए उन्हें बोनस भी ठेकेदार ही करती है। पिछले वर्ष ठेका मजदूरों 36 सौ रुपये बोनस मिला था। इस वर्ष 5000 रुपया बोनस पर सहमति बनी है। उन्होने कहा कि पूरे कोल इंडिया के कुल उत्पादन का 70 प्रतिशत उत्पादन ठेकेदारों द्वारा किया जाता है लेकिन वही आज शोषण के शिकार है। उन्हें उचित मजदूरी भी नहीं मिलती है है और ठेकेदार बोनस में भी आनाकानी करते हैं। इसवर्ष हमलोग 9000 रुपया बोनस की मांग रखे थे परंतु 5000 रुपया पर सहमति बनी । उन्होने कहा कि कोयला खदान ठेका श्रमिक हमेशा से ही ठेका श्रमिकों के अथिकारों के लिए लड़ता रहा है।
गौरतलब है कि कोल इंडिया ने अपने श्रमिकों के लिए 60,500 /- के बोनस का भुगतान किया है। इसके बाद ठेका श्रमिक भी अपने बोनस की मांग करने लगे हैं। किन्तु ठेकदार के अधीन होने के कारण उनकी मांगों को विशेष महत्व नहीं दिया जाता है।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View