आरपीएफ ने चोरी की डीवी सिस्टम बरामद किया बरामद , दो गिरफ्तार
सालानपुर। आसनसोल रेल मंडल के सितरामपुर आरपीएफ ने गुरुवार तरके सुबह रेलवे वैगन से चुराई गई तीन डीवी समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया । घटना आसनसोल रेल मंडल के सालानपुर बंजेमारी रेलवे साइडिंग की है , बीते 9 जुलाई को रेलवे वेगन से चोरों ने तीन डीवी चोरी की घटना को अंजाम दिया था । घटना के बाद से ही आरपीएफ डीवी की खोज में लग गये ।
बताया जा रहा है कि रेलवे रेक के 3 वैगन से चोरी हुई तीन डीवी का मूल्य 39 हजार रुपये है, जिसे चोर ले उड़े । गुरुवार तड़के सुबह गुप्त सूचना के आधार पर सीतारामपुर आरपीएफ प्रभारी एचएन दूबे नेतृत्व में आसनसोल सीआईबी की उपस्थिति में संयुक्त छापेमारी कर बंजेमारी कोल साइडिंग के समीप झड़ियों से एक ठेला समेत रेलवे वेगन के तीन डीवी के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया जबकि अन्य भागने में सफल रहे।
सीतारामपुर आरपीएफ प्रभारी एचएन दूबे ने बताया कि डीवी के चोरी के बाद अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज की गई , 15 तारीख की मध्य रात्रि में गुप्त सूचना के आधार पर बंजेमारी कोल साइडिंग के झाड़ियों से आरोपियों द्वारा चुराई गई रेलवे संपत्ति के साथ दो आरोपी गरफ्तार किया गया । जबकि अन्य आरोपी मौके से फरार होने में सफल रहे जिनकी तलाश जारी है । दोनों आरोपियों को गुरुवार की सुबह आसनसोल न्यायालय के सुपुर्द कर दिया गया ।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View