ऑनलाइन टिकटों में हो रही धांधली की जाँच और धरपकड़ के लिए अंडाल आरपीएफ़ ने चलाया जांच अभियान
ऑनलाइन टिकटों में हो रही धांधली की जाँच और धरपकड़ के लिए अंडाल आरपीएफ़ ने अंडाल बाजार के कई कंप्यूटर केन्द्रों पर छापामारी की एवं कम्यूटरों की जाँच की। इस छापामारी के दौरान अंडाल लाइन पोस्ट इंस्पेक्टर सुजीत गांगुली , अंडाल यार्ड पोस्ट इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार दहिया एवं उनकी टीम शामिल थे ।
गौर तलब है कि ऑनलाइन टिकट बुकिंग में बड़े पैमाने पर धांधली की खबरें मिलती रहती है । टिकट काउंटर पर लोग खड़े रह जाते हैं और मात्र कुछ सेकेंडों में ही सभी टिकटें बुक हो जाती है । जालसाज कुछ सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करते हैं जो एक साथ कई हजार टिकटें बुक कर लेता है । और इन जालसाजों के साथ ऑनलाइन टिकट बनाने वाले कई केंद्र जुड़े रहते हैं ।
रेलवे ने इस तरह के कई जालसाजों को पकड़ा भी है और इसकी धार-पकड़ जारी है । उसी क्रम में बीते मंगलवार को अंडाल आरपीएफ़ ने कई जगहों पर छापामारी की । इस छापामारी में उन्हें क्या मिला इसकी जानकारी अधिकारियों ने नहीं दी , केवल इतना कहा कि एक रूटीन जाँच एवं कुछ इनपुट के तहत यह जाँच अभियान चलाया गया है जिसमें अंडाल के कई कम्यूटर एवं ऑनलाइन केन्द्रों की जाँच की गयी ।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View