मिश्रा पाड़ा में RPF पुलिस का छापा, भारी मात्रा में रेलवे का केबल बरामद ,3 गिरफ्तार
धनबाद/ झरिया। झरिया थाना क्षेत्र के मिश्रा पाड़ा दुर्गा मंदिर स्थित बर्तन दुकान में आरपीएफ पुलिस ने छापामारी कर भारी मात्रा में रेलवे का केबल बरामद किया है। छापामारी में तीन लोग की गिरफ्तारी भी हुई।
धनबाद आरपीएफ के द्वारा गश्ती के दौरान धनबाद के लिंडसे क्लब के पास से केबल चोरी करते हुए 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि झरिया के मिश्रा पाड़ा स्थित एक बर्तन दुकान में केबल को खपाया था।
चोरों की निशानदेही पर आरपीएफ ने बर्तन दुकान में छापेमारी कर लगभग 70 किलो केबल बरामद किया। साथ ही दुकान संचालक विजय प्रसाद पथुरी के पुत्र मिथुन को गिरफ्तार कर आरपीएफ पुलिस थाने ले गई। छापामारी में आरपीएफ पुलिस के इंस्पेक्टर के साथ कई आरपीएफ पुलिस के जवान उपस्थित रहे। आरपीएफ इंस्पेक्टर अविनाश कनौजिया ने बताया कि आज सुबह गश्ती के दौरान दो चोरों को रंगे हाथ केबल चोरी करते हुए गिरफ्तार किया गया था।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View