आरपीएफ ने यात्री सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया
सालानपुर। आसनसोल रेलमण्डल वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त राहुल राज के दिशानिर्देश पर शुक्रवार सीतारामपुर आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी लक्ष्मण मीणा के नेतृत्व में सीतारामपुर एंव सालानपुर ग्राम में रेलवे क्रासिंग गेट पर यात्री सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया, जहाँ महिला एबं बच्चों की सुरक्षा, ह्यूमन ट्रैफिकिंग, ( मानव तस्करी ) ट्रेसपासिंग, नशाखुरानी, यात्रियों की सामान की चोरी से अवगत कराते हुए जागरूक किया गया ।
साथ ही चलती ट्रेन में अनावश्यक रूप से जंजीर खींच कर ट्रेन ना रोकने , जहाँ-तहा रेल लाइन ना पार करने एबं बंद रेलवे गेट को ना पार करने, ट्रैन पर पत्थर ना फेकने एंव महिला डब्बा में पुरुष को यात्रा नही करने की अपील कि गई। ताकि किसी के साथ कोइ अप्रिय घटना ना घटे, साथ ही यह भी बताया गया की यह एक दंडनीय अपराध है , पकड़े जाने पर जुर्माना भी हो सकता है, ट्रेन या रेलवे परिसर में कोइ संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु दिखने पर तुरंत आरपीएफ एंव 139 हेल्पलाइन नम्बर पर सूचित करें। मोके पर उप निरीक्षक मदन पासवान, सहायक उप निरीक्षक जयंत मंडल सहित अन्य मौजूद रहे।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

