चित्तरंजन थाना प्रभारी के वाहन की चपेट में आने से आरपीएफ जवान की मौत
चित्तरंजन। चित्तरंजन रेल नगरी स्थित चित्तरंजन थाना क्षेत्र में चित्तरंजन थाना प्रभारी की बोलेरो वाहन की चपेट में आने से चित्तरंजन आरपीएफ हेड कांस्टेबल विश्वजीत दास(52) की दुर्घटना में मौत हो गई। बताया जा है कि आरपीएफ बिश्वजीत दास अपने स्कूटी(WB38AA8595) से ड्यूटी समाप्त कर वापस अपने आरपीएफ बैरक जा रहे थे, तभी गोल्ड मोहर सड़क पर श्रीलता स्टेडिम से सटे यंग एथलेटिक्स क्लब के समीप चौराहे पर चित्तरंजन थाना प्रभारी राजू स्वर्णकार की चार पहिया वाहन(WB38AK667) की चपेट में आने से गम्भीर रूप घायल हो गये। उन्हें सर में गम्भीर चोट आई, उन्हें तत्काल घायल अवस्था मे चित्तरंजन केजी अस्पताल ले जाया गया जहाँ डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है की विश्वजीत दास चिरेका जीएम कार्यालय से सटे आरपीएफ टाउन पोस्ट में हेड कांस्टेबल के पद पर कार्यरत थे, उनका परिवार श्यामनगर में रहते है। उनकी मौत की खबर उनके परिजनों को दे दी गई है। वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर आरपीएफ के वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त एस.के सिंह राठौर, सहायक सुरक्षा आयुक्त कृष्णेंदु चौधरी, एसीपी कुल्टी सुकांत बनर्जी, रूपनारायणपुर फाड़ी प्रभारी राहुलदेव मंडल मौके पर पहुँचे।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View