कतरास रानी बाजार में डकैती, जेवरात समेत ढाई लाख रुपये की लूट
धनबाद/ कतरास। रानीबाजार के उमाशंकर सिंह के आवास में देर रात 1.30 बजे आधा दर्जन सशस्त्र अपराधियों ने धावा बोलकर 40 हजार नगद समेत ढाई-तीन लाख के जेवरात की डकैती को अंजाम दिया। सभी की उम्र 25-26 वर्ष बतायी जाती है।इस दौरान अपराधियों ने सिंह को मारकर घायल कर दिया। घटना के संबंध में भुक्तभोगी उमाशंकर सिंह ने बताया कि उनके आवास में एक अपराधी घर के आंगन में दीवार फांदकर अंदर घुस गया। इसके बाद अंदर से दरवाजा खोलकर बाहर से अन्य अपराधियों को अंदर बुलाया। सिंह के अनुसार उन्होंने अपराधियों का विरोध किया, तो उनपर सबल से हमला कर दिया, जिससे उनका सिर फट गया। अपराधी दो पिस्टल, एक भुजाली व एक सबल लेकर आए थे। घटना के बाद अहले सुबह पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद पुलिस पहुंची और छानबीन कर घायल उमाशंकर को स्थानीय निचितपुर क्लीनिक में इलाज कराया। पीड़ित ने घटना की लिखित शिकायत कतरास थाने में दी है।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View