बहन की शादी के लिए तिलक देने जा रहे थे पर……..
अंडाल:- काजोड़ा ग्राम के रेलगेट के गुडू कुमार सिंह (26वर्ष) की बहन रेखा सिंह की शादी नौ दिसम्बर को होना था । जिसके लिए परिवार के लोग तथा स्थानीय लोग सोमवार दोपहर को लड़का को तिलक देने के लिए काजोड़ा रेल गेट से रांची जा रहे थे । मिली जानकारी के अनुसार रघुनाथपुर के परा थाना में गाड़ी को पिक-अप भेन से टक्कर लगने से एक्सीडेंट हो जाने से गुडु कुमार सिंह व अन्य लोग घायल हो गए । जिसके बाद स्थानीय अस्पताल में भर्ती किया गया जहाँ गुडु सिंह को मृत घोषित क्र दिया गया तथा छ: लोग घायल हो गए जिनको बाद में रानीगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों मेन राजेश सिंह,मनीष ठाकुर काफी गंभीर रूप से घायल है वहीँ परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। जहाँ एक ओर बहन की डोली उठने वाली थी वहीँ भाई की मृत्यु की सूचना सुनने से उसको विश्वाश नहीं हो रहा है कि मेरा भाई के साथ कुछ ऐसा हुवा है.

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
सुविधाओं की कमी से श्रद्धालुओं में रोष: बर्नपुर घाट पर अव्यवस्था का आलम
Quick View
Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

