चक्का जाम को लेकर राजद कार्यकर्ताओं की बैठक आहूत
			रविवार को जिला राजद अध्यक्ष सह सूर्यगढा विधायक प्रह्लाद यादव की अध्यक्षता में किउल अवस्थित उनके आवास पर पार्टी के सभी पदाधिकारियों, समर्थकों एवं अन्य लोगों की महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई । बैठक में मुख्य रुप से सूबे में व्याप्त बालू, गिट्टी, मिट्टी व अन्य जनहित के जज्बाती मुद्दों को लेकर राजद की ओर से आगामी 19 एवं 21 दिसम्बर 2017 की प्रस्तावित जिला स्तरीय प्रदर्शन एवं चक्का जाम कार्यक्रमों की सफलता के लिए गंभीरता पूर्वक विचार – विमर्श किया गया । मौके पर जिला राजद अध्यक्ष सह सूर्यगढा के पार्टी विधायक प्रह्लाद यादव ने सभी पदाधिकारियों और समर्थकों से राजद प्रमुख लालू यादव एवं नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव के आह्वान पर प्रस्तावित 19 दिसम्बर की जिला स्तरीय धरना एवं प्रदर्शन कार्य क्रम को सफल बनाने की अपील की ।
तन, मन एवं धन से एकजुटता के साथ आंदोलन को सफल बनाने का आह्वान
श्री यादव ने इसके लिए पार्टी पदाधिकारियों से तन, मन एवं धन से एकजुटता के साथ राष्ट्रीय जनता दल की प्रस्तावित आन्दोलन को शत-प्रतिशत सफल बनाने की बातें कहीं । बैठक को जिला राजद नेता नजीर बेग, मो0 एम0अब्बास, भगवान् यादव, युवा जिला अध्यक्ष मुखिया मनोज कुमार, पप्पू यादव, नरेश यादव, अधिवक्ता विजय कुमार यादव, मो0इरफान, नृपेन्द्र कुमार यादव, संजय पहलवान, जिला पार्षद सुदामा देवी, संजय कुमार सिंह, कोकिल विन्द, श्याम देव चौरसिया, किरण देवी सरीखे कई गणमान्य लोगों ने अपने -2 विचार व्यक्त किए। इस दौरान भारी संख्या में सामाजिक न्याय समर्थक गण मौजूद थे ।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected

