सांसद जयंत सिन्हा की अगवाई में लोक नायक जयप्रकाश आँख अस्पताल में रेटिना सर्जरी की हुई शुरूआत
चौपारण प्रखंड के बहेरा आश्रम में लोक नायक जयप्रकाश आँख अस्पताल में आज रेटिना सर्जरी के मशीन का लोकार्पण सह उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि जयंत सिन्हा, सांसद एवं विशिष्ट अतिथि संजय अरोड़ा, प्रबंध निदेशक डी‘डिकॉर कंपनी (ऑनलाइन) ने सयुंक्त रूप से “विट्रेटोमी” मशीन का उद्घाटन किया। रेटिना सर्जरी में उपयोग होने वाला मशीन डी’डिकॉर कंपनी के विक्तिय सहयोग से लोक नायक जयप्रकाश आँख अस्पताल को मिला है। ये इस क्षेत्र के लिए गौरव की बात है। अब तक अस्पताल में मोतियाबिंद का आपरेशन होता था, पर इस मशीन के आ जाने से अब रेटिना (आँख के पर्दे) का आपरेशन सम्भव हो पायेगा। जिससे आँखों से संबंधित अधिकतम बीमारियों का इलाज स्थानीय स्तर पर हो सकेगा। इसमें मुख्य रूप से मनोज यादव, पूर्व विधायक सह मंत्री विहार सरकार, मनीष जायसवाल विधायक हजारीबाग अशोक यादव, ज़िला अध्यक्ष बीजेपी, संजय साव, विधान सभा प्रभारी, शहरी राजेश सहाय जिला उपाध्यक्ष बीजेपी, मुकुंद सहाय सांसद प्रतिनिधि, राजेन्द्र चंद्रवंशी सांसद प्रतिनिधि एन०बी०जे०के० के सचिव सतीश गिरिजा एल०न०के०पी० आँख अस्पताल के कार्यक्रम निदेशक गंधर्व गौरव, आंनद अनुपम, डॉ० धीरज कुमार विक्रांत, डॉ० विशाखा गुप्ता, अस्पताल प्रबंधक संतोष कुमार पूरी, विकान्त सिंह उपस्थित थे। रेटिना सर्जरी में उपयोग होने वाला मशीन “विट्रेटोमी” जयंत सिन्हासांसद, हजारीबाग एवं अशोक अरोड़ा, प्रबंध निदेशक, “डी डिकोर” कंपनी के सहयोग से एल० एन० जे० पी० आँख अस्पताल को मिला है।
यहाँ आयुष्मान योजना के तहत मुफ्त इलाज की व्यवस्था है। साथ ही अन्य शहरों की तुलना में यहाँ सर्जरी का खर्च काफी कम होगा।
Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View