पूर्व रेलवे की मेल / एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनों की पुनर्बहाली
बढ़ती हुई यात्री आवागमन से निपटने हेतु रेलवे ने निम्नलिखित मेल/एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनों को उनके वर्तमान मार्ग,समय-सारणी,ठहरावों और संघटन के अनुसार अगले आदेश जारी होने तक निम्नानुसार पुनर्बहाल करने का निर्णय लिया गया है :
1.02383आसनसोल–सियालदह एक्सपेस स्पेशल05.07.2021से प्रतिदिन (रविवार को
छोड़कर) चलेगी।
2. 02384सियालदह -आसनसोल एक्सपेस स्पेशल05.07.2021से प्रतिदिन (रविवार को
छोड़कर) चलेगी।
3. 03502आसनसोल–हल्दियाएक्सपेस स्पेशल05.07.2021से प्रतिदिन (रविवार को
छोड़कर) चलेगी।
4. 03501हल्दिया-आसनसोलएक्सपेस स्पेशल05.07.2021से प्रतिदिन (रविवार को
छोड़कर) चलेगी।
5. 03506आसनसोल–दीघाएक्सपेस स्पेशल11.07.2021से रविवार (साप्ताहिक) को
चलेगी।
6. 03505दीघा -आसनसोलएक्सपेस स्पेशल11.07.2021से रविवार (साप्ताहिक) को
चलेगी।
7. 03001हावड़ा–सिउड़ी एक्सपेस स्पेशल08.07.2021से प्रतिदिन चलेगी।
8. 03002सिउड़ी–हावड़ा एक्सपेस स्पेशल08.07.2021से प्रतिदिन चलेगी।
Copyright protected