छेड़खानी का विरोध करना पिता को पड़ा मंहगा, युवक ने रॉड से मारकर किया जख्मी
धनबाद। झरिया थाना क्षेत्र में मानवाद के रहनेवाले एक व्यक्ति को अपनी बेटी के साथ छेड़छाड़ करने वाले युवक को समझाना मंहगा पड़ गया। उस युवक ने पिता को रॉड से मारकर सिर फोड़ दिया। जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुँची और आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार लिया है। जख्मी पिता का इलाज स्थानीय निजी अस्पताल में चल रहा है।
झरिया थाना क्षेत्र के मानवाद के रहनेवाले जख्मी पिता ने बताया कि वहीं के रहनेवाले सौरव प्रमाणिक नाम का युवक पिछले कुछ दिनों से उनकी बेटी के साथ छेड़खानी कर रहा था। जिसके बाद सोमवार को लड़की के पिता ने युवक और उसके पिता विनय प्रमाणिक और माँ कापल प्रमाणिक को अपने बेटे को समझाने को कहा। इसके बाद आक्रोशित युवक और उसके पिता लड़की के घर के बाहर आकर गाली-गलौच करने लगे जैसे ही लड़की के पिता घर से बाहर निकले उन्होंने उन पर रॉड से वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों और स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें इलाज के लिए एक निजी अस्पताल ले जाया गया। घटना के बाद पीड़ित पिता ने मामले को लेकर लिखित शिकायत झरिया थाना में की है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View