माँ चण्डी मंदिर को हटाने पहुँचे बीसीसीएल अधिकारी एवं जिला प्रशासन पर ग्रामीणों का भड़का आक्रोश
झरिया थाना क्षेत्र के रामनगर न्यू कॉलोनी में स्थित माँ चण्डी मंदिर को हटाने पहुँचे बीसीसीएल अधिकारी एवं जिला प्रशासन, प्रशासन पहुँचते ही ग्रामीणों में भड़का आक्रोश। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर की नारेबाजी।
इस दौरान उन्होंने कहा कि एक साजिश के तहत मंदिर को हटाने का काम किया जा रहा है, ताकि मंदिर हट जाने के बाद यहाँ का स्थानीय लोगों को आसानी से हटाया जा सके यहाँ के कुछ दलाल किस्म के नेताओं के कारण कंपनी प्रबंधन और बीसीसीएल प्रबंधन के द्वारा इस तरह की घिनौनी कारण कई किया जा रहा है, जिसका हम लोग विरोध कर रहे हैं। यहाँ के एक भी बेरोजगार को रोजगार नहीं दिया गया है बीसीसीएल प्रबंधन दबंगई कर रहा है, जिससे यहाँ के लोग कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे और जिसके खिलाफ आज खड़े हो गए हैं , स्थानीय लोगों ने कहा कि हम लोग इस मंदिर को किसी कीमत पर तोड़ने नहीं देंगे, अगर मंदिर टूटेगी तो हम लोग के लाश के ऊपर से गुजर ना होगा, इसमें जिला प्रशासन का भी मिलीभगत है।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View