गणतन्त्र दिवस पर डीआरएम सुमित सरकार ने फहराया तिरंगा , बताई ये उपलब्धियां
पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल द्वारा मंडल रेल स्टेडियम/आसनसोल में 71 वाँ गणतंत्र दिवस मनाया गया।
पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल द्वारा दिनांक 26.01.2020 को मंडल रेल स्टेडियम (लोको ग्राउंड), आसनसोल में 71 वाँ गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया। सुमित सरकार, मंडल रेल प्रबंधक, आसनसोल ने इस अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। आरपीएफ की टुकड़ी, भारत स्काउट्स और गाइड्स के स्वयंसेवकों और सेंट जॉन एम्बुलेंस के सदस्यों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर प्रस्तुत किया गया।
डीआरएम सुमित सरकार , ने अपने भाषण में कहा कि आसनसोल मंडल महत्त्वपूर्ण कोलियरी, पावर प्लांट्स(संयंत्र), स्टील प्लांट्स(ईस्पात संयंत्र), सीमेंट प्लांट्स और स्पंज आयरन प्लांट्स और साथ ही प्रमुख मेल/एक्सप्रेस कॉरिडोर को सेवा प्रदान करता है, मंडल ने चालू वित्त वर्ष में अच्छा प्रदर्शन किया है।
आय और सेवा में हुई वृद्धि

उन्होंने उल्लेख किया कि दिसंबर 2019 तक, इस मंडल के पैसेंजर से होने वाली आय(अर्जन) में 6.01% की वृद्धि हुई है और मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों की समय-पाबंदी 82.4% तक पहुँच गई है। अब तक का सबसे अच्छा मेल/एक्सप्रेस समय-बद्धता 98.92% दिनांक 01.12.2019 को दर्ज किया गया। टिकट जाँच के क्षेत्र में बड़ी वृद्धि दर्ज की गई, 2018-19 में 8.41 करोड़ रुपये के मुकाबले 2019-20 में 11.58 करोड़ रुपये अर्थात 37.67% का सुधार दर्ज किया गया।
उन्होंने यह भी कहा कि माननीय सांसद द्वारा दिनांक 02.10.2019 को महान महात्मा गाँधी के बारे में विस्तृत कहानी प्रदर्शित करने वाली विशेष ट्रेन बापू रथ का उद्घाटन किया गया। यात्री सुविधा प्रदान कराना हमारा प्रमुख लक्ष्य है, हमने मंडल में सभी महत्त्वपूर्ण स्टेशनों पर ओपन पैसेंजर लाउंज विकसित किया है, जिसमें स्टेनलेस स्टील की बैठने की बेंच मुहैया कराया है, प्रोजेक्ट उत्कृष्ट के तहत समस्त नवीनतम् सुविधाओं के साथ दो ट्रेन आसनसोल-गोंडा/गोरखपुर और आसनसोल-मुम्बई एक्सप्रेस को अपग्रेड किया है।
रेलवे स्टेशनों का सौंदर्यीकरण और अधिक हुआ है

आसनसोल, दुर्गापुर, जसीडीह, मधुपुर, अंडाल, गिरिडीह और जामताड़ा स्टेशनों के सामने के हिस्से को विकसित करते हुए इनके सौंदर्यीकरण में सुधार किया गया है, उद्यान(बगीचे) विकास किए गए हैं, फव्वारे का प्रावधान किया गया है। आसनसोल, सिउड़ी, देवघर, दुमका, जामताड़ा और गिरिडीह स्टेशनों पर स्मारक राष्ट्रीय ध्वज स्थापित किया गया है। आसनसोल मंडल की पॉइंट मशीन का क्यूआर कोडिंग विकसित किया गया है जो साइट पर पॉइंट मशीन के रखरखाव को रिकॉर्ड करने में सक्षम बनाता है। मधुपुर से आनंद विहार तक नई ट्रेनें शुरू की गई हैं; माननीय एमआर द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इसे हरी झंडी दिखाई गई।
कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के लिए हर महीने चुना जाता है स्टार-ऑफ-द मंथ
फील्ड स्तर पर कर्मचारियों द्वारा किए गए अच्छे काम को मान्यता देने और प्रत्येक विभाग से एक-एक कर्मचारी को प्रेरित करने के लिए हर महीने स्टार ऑफ द मंथ अवार्ड से सम्मानित किया जाता है, अब तक कुल 350 रेलवे कर्मचारियों को इससे सम्मानित किया गया है।
बैद्यनाथधाम में श्रावणी मेला जुलाई से अगस्त तक चला। बैद्यनाथधाम में तीर्थयात्रियों ने पवित्र मंदिर का दौरा किया। पिछले वर्षों की तरह इस बार भी यात्री सुविधा मदों में बहुत सुधार के साथ सभी विशेष व्यवस्थाएं की गईं।
उन्होंने यह भी कहा कि संरक्षा और सुरक्षा के क्षेत्र में, ऊर्जा संरक्षण, पर्यावरण, कर्मचारी कल्याण, आदि मदों पर उत्कृष्ट प्रदर्शन हासिल किया गया। उन्होंने इस मंडल के लिए किए गए अच्छे कार्यों के लिए आसनसोल मंडल के अधिकारी और कर्मचारियों की सराहना की।
इस अवसर पर पूर्व रेलवे भारत स्काउट्स एंड गाइड्स, मंडल सांस्कृतिक संगठन और पूर्व रेलवे स्कूलों के छात्रों द्वारा एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर आर.के.बर्नवाल, अपर मंडल रेल प्रबंधक सहित शाखा अधिकारी, भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के स्वयंसेवक, पूर्व रेलवे स्कूल के छात्र और बड़ी संख्या में कर्मचारीगण उपस्थित थे। बाद में, सरकार, मंडल रेल प्रबंधक, आसनसोल ने ट्रैफिक कॉलोनी में आसनसोल जिले के भारत स्काउट्स एंड गाइड्स, के स्काउट्स डेन में राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View