ईस्टर्न रेलवे मधुपुर व न्यूज़ लाइन के संयुक्त तत्वावधान में सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम का आयोजन
मधुपुर -गणतंत्र दिवस की संध्या पर ईस्टर्न रेलवे मधुपुर व न्यूज़ लाइन के संयुक्त तत्वावधान में बैडमिंटन हॉल में सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।जिसमें दर्जनों सरकारी गैर सरकारी विद्यालय कोचिंग संस्थान डांस अकैडमी के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर एसडीपीओ सारठ अशोक कुमार सिंह, एसडीपीओ मधुपुर अरविंद उपाध्याय, एईएन पूर्व रेलवे मधुपुर गोपाल पाठक, डॉ० एन सी झा पूर्व प्राचार्य मधुपुर महाविद्यालय बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किए ।इस कार्यक्रम में गोपाल पाठक ने एसडीपीओ सारठ अशोक सिंह को बुके व शाॅल ओढ़ाकर उन्हें सम्मानित किया। आने वाले 31 जनवरी को अशोक सिंह सेवानिवृत्त हो रहे हैं। पूरे कार्यक्रम का संचालन न्यूज़ लाइन निदेशक प्रिंस समद व चैनल हेड रामचंद्र झा ने किया
सिंह ने कहा कि मधुपुर सांस्कृतिक भूमि है यहाँ के बच्चों में प्रतिभाएं कूट-कूट कर भरी हुई है ।सिर्फ उसे निखारने और तराशने की आवश्यकता है। जिसका काम यहाँ के युवा विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं व कार्यक्रम आयोजित कर छात्र-छात्राओं की प्रतिभाओं को निखारने का काम करते हैं ,जो अपने आप में बहुत बड़ी बात है।
एसडीपीओ अरविंद उपाध्याय ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से बच्चों के बीच मानसिक, बौद्धिक व सांस्कृतिक प्रतिभा निखरती है। अभिभावको द्वारा बच्चों को ऐसे कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करते रहना चाहिए।
कार्मेल स्कूल ,संत जोसेफ स्कूल ,किड्स गार्डन स्कूल ,शालोम स्कूल ,मदर्स इंटरनेशनल स्कूल ,संत जेवियर स्कूल ,बड़ीअंची देवी हाई स्कूल, महेंद्र मुनी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, कस्तूरबा गाँधी बालिका आवासीय विद्यालय ,तिलक कला विद्यालय ,डॉल्फिन डांस अकैडमी के प्रतिभागियों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
इस अवसर पर मारवाड़ी पंचायत के अध्यक्ष पवन डालमिया ,एनुल होदा, भाजपा महिला नगर अध्यक्ष मालती सिन्हा, शिशु मंदिर विद्यालय के प्रधानाचार्य शिव कुमार चौधरी ,शालोम स्कूल की प्रिंसिपल शीला पॉन्डराज ,कनीय अभियंता दिलीप यादव ,सोमानी स्टूडियो के संचालक विक्की डालमिया, स्टूडियो 99 के संचालिका सुनैना यादव, अधिवक्ता दिना नाथ झा ,शिफा डिजाइनर की प्रोपराइटर अर्फी नाज़ ,गुफरान जाफरी ,उत्तम मोहनका ,मुकेश अग्रवाल, ताज, पूर्व पार्षद राजू सिन्हा ,अकबर गौरव ,राज समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected