हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस
हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस
लोयाबाद। बुधवार को लोयाबाद क्षेत्र में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। लोयाबाद थाना परिसर में थानेदार विकास कुमार यादव ने झंडा फहराया तथा झंडे को सलामी दी।
मुस्लिम कमिटी इलाका लोयाबाद के मोड़ स्थित कार्यालय में कमिटी के महामंत्री मो० असलम मंसूरी स्पोर्ट्स कल्ब में लोयाबाद चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष राजकुमार महतो कनकनी हनुमान बाजार में मुस्लिम कमिटी के अध्यक्ष इम्तियाज अहमद यूको बैंक परिसर में मैनेजर मीनू सिन्हा मार्डन स्कूल परिसर में प्राचार्य डी के घोष इंदिरा गाँधी बालिका उच्च विद्यालय में प्राचार्य सोमेन घोष लोयाबाद मोड़ पर भाजपा नेता प्रकाश नोनिया अलजामेअतुल कादरिया अजीजूल उलूम परिसर में मदरसा कमिटी के सचिव मो० खुर्शीद अकरम आबिद योगेश पुस्तकालय परिसर में योगेश स्मृति मंच के अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने झंडारोहण किया।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View