ज्वेलर्स दुकान में पाँचवी बार लूट की घटना, पुलिस नाकाम

सुभाष ज्वेलर्स में शुक्रवार की रात्रि चोरो ने बार फिर लूट की कोशिश की
चिरकुंडा थाना अंतर्गत बाबु डंगाल मोड़ स्थित सुभाष ज्वेलर्स में शुक्रवार की रात्रि चोरो ने पांचवी बार सेंधमारी कर चोरी का प्रयास किया। हालांकि इस बार लूटेरे असफल रहे।
दूकान के पीछे से सेंधमारी कर किया घूसने का प्रयास
जानकारी के अनुसार चोरों ने दुकान के पीछे सेंधमारी कर घुसने का प्रयास किया।
सफल नही होने पर बगल के सायकिल दुकान में सेंधमारी कर घुसने का प्रयास किया।
लेकिन तब तक सुबह हो चुकी थी और लूटेरों को भागना पड़ा।
पुलिस को दी गयी सूचना
दुकानदार ने इसकी सूचना चिरकुंडा पुलिस और मुखिया अजय पासवान को दी।
जानकारी हो कि ज्वेलर्स दुकान में चोरी के प्रयास की यह पांचवी घटना है।
उस दुकान में यह पाँचवी लूट की घटना है
ज्वेलर्स दुकान में लगातार घटना को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है।
उस दुकान में यह पाँचवी लूट की घटना है
इससे पहले तीन बार सफलतापूर्वक लाखों का समान लूट चूकें हैं
03 जनवरी 2012 को इसी ज्वेलर्स से लाखों रूपये की लूट हो गयी थी।
10 अक्टूबर 2014 तथा 12 फरवरी 2016 को भी ताला तोड़कर चोरी का प्रयास किया था।
23 मार्च 2017 को चोरी के प्रयास को किया गया।
दूकानदार परेशान, पुलिस नाकाम
भुक्त भोगी ने सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को उपलब्ध कराये थे।
लेकिन आज तक नही पकडे गये , इससे दुकानदार परेशान है।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View