पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल की ब्लॉक स्तरीय कमिटी का पुनर्गठन, कही खुशी कही गम
आसनसोल। अल इंडिया तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी द्वारा गुरुवार को प्रेस रिलीज जारी कर पश्चिम बर्दवान जिला अंतर्गत ब्लॉक एवं टाउन स्तर पर तृणमूल कांग्रेस कमिटी सचांलन हेतु नई सूची जारी किया गया। तृणमूल कांग्रेस कमिटी की पुनर्गठन से लगभग पूरे शिल्पांचल में कही खुशी तो कही गम का माहौल है, तृणमूल कांग्रेस की सिलेक्टेड कमिटी में इस बार कुछ नए चेहरे को भी स्थान दिया गया है, जबकि पार्टी ने कुछ नेताओं को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। हालांकि दर्जनों पद बेदखली को कुछ तृणमूल नेताओं ने प्रतिष्ठा पर ले लिया है, बताया जाता है कि प्रतिष्ठा की लड़ाई जल्द ही सरेआम दिखाई देगी। कहा जाता है कि तृणमूल कांग्रेस आगामी लोकसभा एवं पंचायत चुनाव की रणनीति के तहत सभी ब्लॉक एवं शहर स्तर पर कमिटी के गठन किया है। जिसमें मुख्य रूप से ब्लॉक/टाउन तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महिला अध्यक्ष के साथ तृणमूल कांग्रेस श्रमिक संगठन आईएनटीटीयूसी अध्यक्ष नाम की घोषणा की गई है। जिसमें दुर्गापुर-1,2,3, कांकसा, कुल्टी, बाराबनी, सालानपुर, चित्तरंजन, आसनसोल नार्थ-1,2, पांडेश्वर, दुर्गापुर-फरीदपुर, रानीगंज टाउन, अंडाल, जामुड़िया ब्लॉक-1,2, आसनसोल साउथ एवं आसनसोल साउथ हीरापुर सामिल है।
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View

Quick View

Quick View

Quick View