मैथन डैम में डूबने से रूपनारायणपुर की प्रतिष्टित व्यवसायी पुत्र की मौत
सालानपुर। सालानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अल्लाडीह पंचायत क्षेत्र की मैथन डैम बृन्दाबनी घाट में रूपनारायणपुर क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यवसायी अरुण तिवारी के पुत्र कीजलाशय में डूबने से मौत हो गई। घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि रविवार को रूपनारायणपुर क्षेत्र के 6 युवक नहाने के लिए मैथन डैम गये थे। नहाने के क्रम में 3 युवक जलाशय में डूबने लगे, युवकों को डूबते देख स्थानीय लोगों ने देख डैम में छलांग लगा कर तत्काल दो युवकों को डूबने से बचा लिया।
यशराज तिवारी(17) गहरे पानी में चल गया जिसके कारण बचाओ कर्मियों को ढूंढने देर हो गयी, अलबत्ता तत्काल आनन फानन में यशराज को पीठाक्यारी अस्पताल पहुँचाया गया जहाँ चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से ही मृतक यशराज के परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है, इधर रूपनारायणपुर पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिए आसनसोल स्थित जिला अस्पताल भेज दिया।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View