रेल प्रबंधन का रेलवे क्वार्टर तथा भू-भाग पर अतिक्रमण हटाओ अभियान
धनबाद। रेल प्रबंधन का रेलवे क्वार्टर तथा भू-भाग पर अतिक्रमण हटाओ अभियान गुरुवार को भी जारी रहा। जिसके तहत बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के डायमंड क्रासिंग इलाके में कई क्वार्टर पर जबरन कब्जा तथा जमीन अतिक्रमण मामले में आरपीएफ और रेलवे अधिकारियों ने स्थानीय जिला प्रशासन की मदद से लोगों को बेदखल किया।
मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। इसके वजह से रेलवे अधिकारियों को काफी विरोध का भी सामना करना पड़ा। वहाँ रह रहे लोगों का कहना है , रेलवे उन्हें अतिक्रमण हटाओ अभियान की पूर्व सूचना नहीं दिया है। जिसके वजह से वह लोग उसका विरोध कर रहे हैं। रेलवे अधिकारी का कहना है कि अभियान लगातार जारी है और आगे भी जारी रहेगा। जो भी अतिक्रमणकारी हैं, उन्हें हटाया जाएगा। अतिक्रमणकारी कवर्टर और जमीन को खाली करके स्वयं चले जाए, नहीं तो रेलवे प्रशासन बलपूर्वक लोगों को हटाने का कार्य करेगी।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View