प्रतिष्ठित माननीय रेल मंत्री पुरस्कार से आसनसोल रेल मंडल हुआ सम्मानित
आसनसोल -वर्तमान में वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर (परिचालन) के रूप में मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में कार्यरत अरूण कुमार श्रीवास्तव को 63वें रेल सप्ताह राष्ट्रीय पुरस्कार के दौरान प्रतिष्ठित माननीय रेल मंत्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया, जो विधानसभा प्रेक्षागृह (मानसरोवर हॉल), विधानसभा कम्पलेक्स, भोपाल में दिनांक 16.04.2018 को आयोजित हुआ था। श्री श्रीवास्तव ने ट्रेन परिचालन में सुधार के लिए कदम उठाया था तथा लोको पायलटों को प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए इलेक्ट्रीक लोको ट्रेनिंग सेंटर, आसनसोल में डेस्कटॉप सिमुलेटर (स्टैटिक टाईप) को बनाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा किया था। पी.के.मिश्रा (मंडल रेल प्रबंधक/आसनसोल) ने श्री श्रीवास्तव द्वारा 63वें रेल सप्ताह राष्ट्रीय पुरस्कार-2018 पर प्रतिष्ठित माननीय रेल मंत्री पुरस्कार का विजेता बनने के लिए हार्दिक बधाई दिया।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

