रूपनारायणपुर आईंटीआई फैसिलिटेशन सेंटर में काविड मरीजों के लिए रिक्रिएशन क्लब ने दिया खाद्य सामग्री
सालानपुर। सालानपुर ब्लॉक तृणमूल कॉंग्रेस के तत्वाधान में बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय के सहयोग से रूपनारायणपुर आईटीआई स्थित अस्थायी कोविड मरीजों के लिये फैसिलिटेशन सेंटर का निर्माण किया गया है, कोविड मरीजों के लिये फैसिलिटेशन सेंटर सेफ होम में कार्यरत सभी केे कर्मचारी की भूमिका सराहनीय है, फ्रंटलाइन वर्कर अपने परिवार के सदस्य खुद से दूर रह कर भी दिन रात करोना मरीजों की सेवा कर रहे हैं, जिसमें सुभाष महजन, पिंटू दास, राजा चटर्जी समेत अन्य लोग शामिल हैं, लगतार कोविड मरीजों को स्वास्थ्य कर घर भेज रहे है, बताते चलें की आईआईटी फैसिलिटेशन सेंटर सेफ होम से अब तक दर्जनों लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके है। एवं अन्य कई कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है । उन मरीजों के लिए सालानपुर ब्लॉक तृणमूल महासचिव भोला सिंह दिन रात काम कर रहे हैं, उनकी निष्ठा को देखते हुए समाज के लोग प्रशंसााा कर रहे हैं।
रविवार को रूपनारायणपुर रूपनगर रिक्रिएशन क्लब के सदस्यों ने कोरोना मरीजों के लिये एक क्विंटल चावल, आलू , प्याज , तेल , दाल एवं अन्य सूखा भोजन के साथ-साथ प्रोटीन युक्त भोजन आहार भेंट किया। क्लब की ओर से सोमनाथ घोषाल, सुदीप्त रॉय (दीपू) मदन रक्षित, तिमिर गोस्वामी, आशीष बोस, अभिजीत पांडा, सी कुमार साहा, चिन्मय मुखर्जी समेत अन्य उपस्थित थे ।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
अवैध कोयला खनन ने ली युवक की जान, ईसीएल अधिकारी बेखबर: चरणपुर ओसीपी में हादसा
Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

