रविंद्र नाथ ठाकुर की जयंती पर रानीगंज में कई कार्यक्रम
रानीगंज -विश्व कवि रविंद्र नाथ ठाकुर की 158वीं जयंती के उपलक्ष्य पर रानीगंज कोयलांचल में कई कार्यक्रम आयोजित हुए. इस अवसर पर बुधवार की सुबह रानीगंज शरण्य संस्था की ओर से सीआररोड स्थित बंग भवन के समीप से एक प्रभात फेरी निकाली गई. जो रानीगंज इलाके की परिक्रमा किया. इस प्रभात फेरी में रानीगंज ब्लॉक टीएमसी के अध्यक्ष आलोक बोस, बैधनाथ मलिक, मारवाड़ी रिलीफ सोसाइटी अस्पताल के संयुक्त सचिव अरविंद सिंघानिया, रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष संदीप भालोटिया, शरण्या कि प्रमुख ज्योतिका बनर्जी आदि समेत रानीगंज के विभिन्न स्कूलों के छात्र- छात्राए तथा रविंद्र प्रेमी व्यक्तिगण मौजूद थे. दूसरी ओर रानीगंज बोरो कार्यालय में बोरो चेयरपर्सन संगीता शारदा, पार्षद सीमा सिंह तथा अन्य अधिकारियों ने कविगुरु रविंद्र नाथ ठाकुर की तस्वीर एवं सियारसोल मोड़ स्थित रविंद्र नाथ ठाकुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित की. शुभाष स्वदेश भावना संस्था की ओर से रानीगंज के एतवारी मोड़ पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. छोटे- छोटे बच्चों ने रविंद्र संगीत पर नृत्य की प्रस्तुति कर लोगों का मन मोह लिया. सुभाष स्वदेश भावना के प्रमुख गोपाल आचार्य ने बताया कि छात्र- छात्राओं में देश प्रेम भावना को भरने के लिए संस्था लगातार इस तरह के कार्यक्रम आयोजित कर रही है.

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
सुविधाओं की कमी से श्रद्धालुओं में रोष: बर्नपुर घाट पर अव्यवस्था का आलम
Quick View
Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

