ध्रुपदि नृत्य कला केंद्र ने सादगी के साथ मनाई कविगुरु रवींद्रनाथ की जयंती
कविगुरु रवींद्रनाथ की जयंती पर भी कोरोना का असर दिखा लॉक डाउन में भी कविगुरु की जयंती उनको चाहने वाले ने रवीन्द्र संगीत पर नृत्य करके मनाई ।
नृत्य और नाटक का परीक्षण देने वाली स्कूल ध्रुपदि नृत्य कला केंद्र की छात्र-छात्राओं ने डालूरबाध स्थित अपने स्कूल में सादगी के साथ कविगुरु की जयंती उनकी एक नृत्य के साथ मनाई और चित्र पर माल्यार्पण किया ।
इस अवसर पर स्कूल की प्रचार्या हेमंती बासु ने वीडियो सन्देश के माध्यम से स्कूल के छात्र-छात्राओं को रवीन्द्र संगीत पर नृत्य करने की गुर भी बताई और कहा कि नृत्य और नाटक करने वालों की आत्मा है हमारे कविगुरु रवींद्रनाथ ठाकुर इसलिये आज हमलोग उनकी जयंती पर याद करने के साथ उनकी गीत संगीत पर नृत्य और उनकी नाटक मंचन करके उनकी सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते है ।
इस अवसर पर बिपाशा ,निशांत,सिद्धांत, आशीष ,शुभद्रा ,सोमा, ब्यूटी,पायल,इंद्राणी,और प्रीति उपस्थित थी । साउथ सामला कोलियरी में भी कविगुरु रवींद्रनाथ टैगौर की जयंती सादगी के साथ मनाई गयी । जिसमें कोलियरी के पटनायक समेत सभी अधिकारी के साथ केकेएससी नेता प्रकाश घोष उपस्थित होकर कविगुरु के चित्र पर माल्यार्पण किया ।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View