सामाजिक समरसता के सामूहिक संकल्प के साथ मना रविदास जयंती
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, धनबाद महानगर के तत्वाधान में संत रविदास जयंती संघ कार्यालय, धनबाद में सामाजिक समरसता के सामूहिक संकल्प के साथ संपन्न हुआ।
उक्त मौके पर विश्व हिंदू परिषद के उत्तर पूर्वी क्षेत्र (बिहार झारखंड) के संगठन मंत्री केशव राजू जी ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि संत रविदास ने अपने कर्तृत्व से संपूर्ण समाज को एक सूत्र में बांधकर कर एकात्म भारत की कल्पना हम सबको दे गए, जिसको साधना मान हम सभी स्वयंसेवक विगत 95 वर्षों से साकार रूप देने में लगे हुए हैं । अब आवश्यकता है हमें अपने गति को और तीव्र कर देश एवं समाज के विघटनकारी शक्तियों के मंसूबे को विफल कर समाज को एक करने का । कार्यक्रम के अंत में सामूहिक रूप से संत रविदास खिचड़ी भंडारा में सब ने सामूहिक रूप से प्रसाद ग्रहण किया ।
उक्त मौके पर मुख्य रूप से धनबाद जिला संघचालक विश्व रवानी, धनबाद विभाग बौद्धिक सह प्रमुख डॉ. सुनील कुमार, विश्व हिंदू परिषद महानगर मंत्री पप्पू यादव, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ धनबाद महानगर कार्यवाह पंकज सिंह, जिला कार्यवाह सिद्धांत विक्रम, अरुण गोस्वामी, विहिप के प्रदेश सह मंत्री पोद्दार जी आदि उपस्थित थे।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View