कुनुस्तोरिया शिव मंदिर के प्रांगण में गरीबों व जरूरतमंदों में राशन वितरण किया गया

19 अप्रैल, 2020 संध्या 6:00 बजे कुनस्तोरिया कोलियरी के शिव मंदिर के प्रांगण में लगभग 70 गरीब जरूरतमंदों में राशन जिसमें चावल 2 किलो, आलू 2 किलो, दाल 1 किलो बंटा गया।

इस कोरोना महामारी के चलते हुए लॉकडाउन के समय में उनके जीवनयापन में सहयोग हेतु उन्हें यह खाद्यान्न प्रदान किया गया जिसमें लॉकडाउन के नियमों का भरपूर पालन किया गया। सभी के हाथों को सैनेटाइज किया गया तथा सभी ने 3 हाथ की दूरी का फासला बनाया और मास्क लगाने के नियम का पालन करते हुए इस सेवा के कार्यक्रम को सफलता पूर्वक संपन्न किया ।

इस दौरान उपस्थित थे मंदिर कमिटी के अध्यक्ष सह अन्य पदाधिकारी गण व तथा मुख्य सदस्य राम दस गोसाई, भोला अहीर, प्रशांत स्वाईं, जयप्रकाश गुप्ता, छोटेलाल राजभर, शिवप्रसाद नोनिया आदि ।

कुनुस्तोरिया की एक सामाजिक संस्था “कुनुस्तोरिया नागरिक कल्याण समिति” के सदस्यों सत्यनारायण राम, गुलाब नापित ठाकुर, श्रीरामजी यादव आदि ने भी इस कार्यक्रम में अपना सहयोग दिया ।

Last updated: अप्रैल 21st, 2020 by News-Desk Raniganj
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।