राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने कोरोना से मृत व्यक्ति का किया अंतिम संस्कार
धनबाद महानगर आरएसएस के कार्यकर्ताओं ने “सेवा है यज्ञ कुंड समिधा सम हम जलें” इस उक्ति को चरितार्थ करते हुए वह कार्य किया जो सामान्यतः कोरोना काल में सगे भी करने का हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं ।
महानगर के हेल्पलाइन नंबर पर बाबूडीह, पॉलिटेक्निक निवासी विनय कुमार जी ने सुबह 7:45 बजे कॉल किया और कहा कि उनके पिताजी की मृत्यु हो गई है, मुझे मदद की आवश्यकता है। कॉल पर मौत का कारण और स्थान पूछा गया तो कारण में कोरोना से मृत्यु और स्थान रिम्स अस्पताल राँची बताया गया। कॉल पर इधर से उन्हें हां में जवाब दिया गया और उसी समय विवेक जी नामक कार्यकर्ता से बातचीत कर रिम्स राँची के लिए रवाना कर दिया गया और इधर अंतिम संस्कार की व्यवस्था बनाई गई।
अस्पताल की प्रक्रिया पूर्ण कर एंबुलेंस के द्वारा धनबाद मृत शरीर लाने में शाम हो गयी । यहाँ पर पहले से कार्यकर्ताओं ने मृतक के घरवालों से दूरभाष पर बातचीत कर पांडरपाला श्मशानघाट पर लकड़ी आदि की व्यवस्था पूर्ण कर चुके थे फिर शव को अंत्येष्टि के लिए श्मशान घाट लाया गया । कार्यकर्ताओं ने पीपीई कीट पहनकर विधि -विधान और हिंदू रीति रिवाज के अनुसार स्वर्गीय विजय प्रसाद जी का अंतिम संस्कार किया । चिता की अग्नि बुझने तक कार्यकर्ता वहीं डटे रहें

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View