रानीगंज में मिला यह दुर्लभ प्रजाति का उल्लू , लक्ष्मी मान नतमस्तक हुये लोग
रानीगंज-रानीगंज के अमरासोटा ग्राम स्थानीय निवासियों में बुधवार प्रातः एक विरल प्रजाति के बड़े आकार का उल्लू पाए जाने से यह उल्लू लोगों के आकर्षण का केंद्र बन गया । स्थानीय निवासी अनूप बावरी ने बताया कि उल्लू मां लक्ष्मी का वाहन है और उल्लू का आगमन हमारे ग्राम में हम लोगों के लिए शुभ संकेत है । कई लोगों को उल्लू के सामने नतमस्तक होते भी देखे गए ,वही इसकी खबर वन विभाग को दी गई । मौके पर पुलिस ने पहुँचकर वन अधिकारी को यह विरल प्रजाति के उल्लू सौंप दिया । ज्ञात हो कि बीते कुछ माह पूर्व भी इस तरह का ही जामुड़िया के दो अलग-अलग स्थानों में इसी तरह का विरल प्रजाति के दो उल्लू पाए गए थे । लोगों में इस बात को लेकर चर्चा का विषय है कि आखिर इस प्रजाति का उल्लू का आगमन किस आधार पर उस अंचल में हो रही है । वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस पकड़े गए इस उल्लू को जंगल में छोड़ दिया जाएगा।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected