गरीब अनाथ नाबालिग युवति के साथ बलात्कार की कोशिश
गरीब अनाथ नाबालिग युवति के साथ बलात्कार की कोशिश में ग्रामीणों ने आरोपी को धर दबोचा एवं उसकी खूब पिटाई कर थाना को सौंप दिया।
प०बंगाल , जिला प०बर्धमान ,अंडाल थाना क्षेत्र के सकरा ग्राम में गुरुवार दोपहर तालाब में नहाने गयी नाबालिग युवती की ग्राम के ही एक युवक ने नशे की हालत में बलात्कार करने की कोशिश की। चीख पुकार सुनकर ग्रामीण दौड़े एवं आरोपी को पकड़ कर खूब पिटाई कर दी एवं उसे अंडाल थाना को सौंप दिया।
युवती अनाथ है, उसके माता पिता नहीं हैं वो अपने मामा मामी के यहां उस गांव में रहती हैं एवं दूसरे के घरों में काम कर अपना गुजारा चलाती है। आरोपी और पीड़ित दोनों ही दलित समुदाय से हैं।
घटना के बाद आरोपी को सख्त सजा दिलाने के लिए ग्रामीण अंडाल थाना में डटे रहे । समाचार लिखे जाने , शाम सात बजे तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई थी। आरोपी एवं पीड़ित दोनों ही अंडाल थाना में थे।
वीडियो

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View