बजरंगबली मन्दिर छत ढलाई का जिम्मा लिया रणविजय सिंह ने लोगों में हर्ष का मौहोल
लोयाबाद बजरंगबली मन्दिर की छत ढलाई का जिम्मा बिहार जनता खान मजदूर संघ के महामंत्री सह कॉंग्रेस के प्रदेश सचिव रणविजय सिंह अपने ऊपर ले लिया है। वह अपने निजी खर्च पर इस नव निर्मित मन्दिर की छत की ढलाई कराएंगे।
रणविजय के घोषण से लोगों में हर्ष
रणविजय के इस घोषणा से मन्दिर समिति व आसपास के लोगों में काफी हर्ष है। ज्ञात हो कि इस मंदिर का पूरा निर्माण विधायक ढुल्लू महतो ने कराने की घोषणा की थी,लेकिन कुछ काम कराने के बाद निर्माण कार्य बन्द करा दिया गया।
समिति खुद चंदे इकठ्ठे करने में लगा हुआ है
समिति द्वारा अबतक के हुए निर्माण को छोड़कर, पहले फेज में छत की ढलाई एवं दूसरे फेज में मन्दिर की विशाल गुम्बद,और तीसरे फेज में मार्बल एवं सौंदर्यीकरण का काम प्रस्तावित है।समिति चाहता है कि कोई भी भक्त थोड़ा थोड़ा सहयोग का बीड़ा उठा ले तो जल्द ही यह मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा। बताया जाता है कि लोयाबाद सड़क किनारे बजरंगबली का मंदिर काफी समय से निर्माणाधीन है।

Copyright protected