1 लाख रुपए की रंगदारी मांगने वाला युवक 24 घंटे में गिरफ्तार
धनबाद के धनसार थाना क्षेत्र में एक व्यवसायी से रंगदारी मांगने वाले आरोपी को पुलिस में उसके द्वारा रंगदारी मांगे जाने के महज 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है । आरोपी की गिरफ्तारी बिहार के नवादा जिले से की गई है। डीएससी विधि व्यवस्था मुकेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी मीडिया को दी और आरोपी को मीडिया के समाने पेश किया।
डीएसपी मुकेश कुमार ने बताया कि गत 18 जनवरी को रंगदारी की रकम की मांग की गई थी और कहा गया था कि अगर एक लाख रंगदारी नहीं दी गई तो उसे जान से मार दिया जाएगा । पुलिस ने घटना की प्राथमिकी दर्ज होते ही एक टीम का गठन किया और धनसार थाना प्रभारी के अलावे पुलिस अवर निरीक्षक दिनेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया और बिहार के नवादा जिले से आरोपी की गिरफ्तारी हुई। जिस फोन से रंगदारी की मांग की गयी थी उसे एक प्लास्टिक में डालकर जमीन के नीचे गड्ढे के अंदर दबा दिया गया था वह फोन भी बरामद कर लिया गया है।
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected